Marketing Plan

  • home
  • Marketing Plan

मार्केटिंग प्लान

(w.e.f. 1st APR. 2019)
परिभाषाएँ :-
मार्केटिंग प्लान में इस्तेमाल किए गए शब्दों का अर्थ निम्नलिखित रूप में परिभाषित होगा:
  1. बिजनस वॉल्यूम (B.V.) :-
    हर उत्पाद की वह वैल्यू जिस पर विक्रय प्रोत्साहन राशि की गणना होती है। यह उत्पादों के विक्रय मूल्य के बराबर या विक्रय मूल्य से भिन्न भी हो सकता है। बिजनस वैल्यू में समय-समय पर कम्पनी द्वारा परिवर्तन भी किया जा सकता है । जिसकी सूचना समय-समय पर कम्पनी द्वारा वेबसाइट पर दी जाती है।
  2. मेन लेग समूह एवं अन्य लेग समूह :-
    डायरेक्ट सेलर का जिस लेग (समूह) का बिजनस वॉल्यूम सबसे ज्यादा होता है, उसे मेन लेग (समूह) कहा जाता है। उस लेग (समूह) के अतिरिक्त लेग (समूह) को अन्य लेग (समूह) कहा जाता है। अलग-अलग माह में मेन लेग (समूह) अलग-अलग हो सकती है।
  3. विक्रय प्रोत्साहन राशि की डिफरेन्स आधार पर गणना :-
    डायरेक्ट सेलर के पूरे समूह की विक्रय प्रोत्साहन राशि में से डाउनलाईन समूह की विक्रय प्रोत्साहन राशि को घटाकर नेट विक्रय प्रोत्साहन राशि निकाली जाती है, इसे डिफरेन्स आधार पर गणना कहते हैं। जिन डायरेक्ट सेलर्स की किसी भी कारणवश विक्रय प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की पात्रता समाप्त हो जाती है, उनकी विक्रय प्रोत्साहन राशि को डिफरेन्स आधार पर गणना करते समय, गणना से पृथक नहीं किया जायेगा ।
  4. प्रपोजर :-
    जो डायरेक्ट सेलर नए व्यक्तियों को अपने समूह में डायरेक्ट सेलर बनने के लिए प्रपोज करता है उसको प्रपोजर कहा जायेगा । एक डायरेक्ट सेलर अपनी स्वेच्छा से कितने भी लोगों को प्रपोज कर सकता/सकती है।
  5. स्पॉन्सर :-
    नए आवेदक के सबसे प्रथम अपलाइन को स्पॉन्सर कहा जायेगा ।
    एक डायरेक्ट सेलर अपनी स्वेच्छा से कितने भी लोगों को स्पॉन्सर कर सकता/सकती है।
डायरेक्ट सेलर बनने का तरीका :-
आवेदन पत्र
  • किसी भी वर्तमान डायरेक्ट सेलर को स्पॉन्सर व प्रपोजर के रूप में रखते हुए डायरेक्ट सेलर बनने हेतु निर्धारित आवेदन पत्र इन्टरनेट के माध्यम से दर्ज करना है।
  • डायरेक्ट सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन करने का कोई भी चार्ज/फीस नहीं है आवेदन पत्र व दस्तावेजों की जाँच के पश्चात आवेदन स्वीकार किये जाने पर आवेदक को डायरेक्ट सेलर का यूनिक आई.डी./ट्रेक आई.डी. नंबर वेबसाइट पर दर्शाया जाएगा। आई.डी. नम्बर प्राप्त करने के पश्चात डायरेक्ट सेलर को अपना आई.डी. कार्ड, वेबसाइट पर लॉग इन कर के अपनी पर्सनल इनफार्मेशन से प्राप्त करना होगा।
विक्रय प्रोत्साहन राशि की गणना
  • विक्रय प्रोत्साहन राशि की गणना डायरेक्ट सेलर व उसके समूह द्वारा खरीद की गयी बिजनेस वॉल्यूम पर निश्चित प्रतिशत के आधार पर की जाती है जिसका विवरण नीचे दिया गया है:-
परफॉरमेंस बोनस
  • परफोरमेन्स बोनस उन्हीं डायरेक्ट सेलर्स को दिया जायेगा जो सम्बन्धित माह की समाप्ति के 30 दिनों के भीतर में स्वयं भी कम से कम 50 B.V की उत्पादों की खरीद कर लेते हैं। बोनस की गणना मासिक आधार पर व डिफरेन्स आधार पर समूह के कुल परफोरमेन्स बोनस में से डाउनलार्इन का परफोरमेन्स बोनस घटाकर की जायेगी।

रिटेलिंग बोनस

  • रॉयल क्लब :- जो डायरेक्ट सेलर्स सम्बन्धित माह में स्वयं और स्वयं के प्रपोजर के आई॰ डी॰ पर कुल 2500 B.V उत्पादों की खरीद करते/करवाते हैं उनको रॉयल क्लब में एक यूनिट दिया जायेगा, और 2500 B.V के गुणक में जितना उत्पादों की खरीद/करवाते हैं उनको रॉयल क्लब में प्रत्येक 2500 B.V के गुणक में यूनिट की संखिया जोड़ा जायेगा, और रॉयल क्लब बोनस की गणना कम्पनी के कुल मासिक B.V. का 2% (प्रतिशत) को कुल यूनिट से विभाजित कर डायरेक्ट सेलर्स के यूनिट से गुणा कर बोनस निकाल कर दी जायेगी । रॉयल क्लब बोनस उन्हीं डायरेक्ट सेलर्स को दिया जायेगा जो सम्बन्धित माह में स्वयं के आई॰ डी॰ पर भी कम से कम 500 B.V की उत्पादों की खरीद करेंगे |
  • स्टार रॉयल क्लब :- जो डायरेक्ट सेलर्स सम्बन्धित माह में स्वयं और स्वयं के प्रपोजर के आई॰ डी॰ पर कुल 5000 B.V उत्पादों की खरीद करते/करवाते हैं उनको स्टार रॉयल क्लब में एक यूनिट दिया जायेगा, और 5000 B.V के गुणक में जितना उत्पादों की खरीद करते/करवाते हैं उनको स्टार रॉयल क्लब में प्रत्येक 5000 B.V के गुणक में यूनिट की संखिया जोड़ा जायेगा, और स्टार रॉयल क्लब बोनस की गणना कम्पनी के कुल मासिक B.V. का 2% (प्रतिशत) को कुल यूनिट से विभाजित कर डायरेक्ट सेलर्स के यूनिट से गुणा कर बोनस निकाल कर दी जायेगी। स्टार रॉयल क्लब बोनस उन्हीं डायरेक्ट सेलर्स को दिया जायेगा जो सम्बन्धित माह में स्वयं के आई॰ डी॰ पर भी कम से कम 500 B.V. की उत्पादों की खरीद करेंगे |
  • सुपर स्टार रॉयल क्लब :- जो डायरेक्ट सेलर्स सम्बन्धित माह में स्वयं और स्वयं के प्रपोजर के आई॰ डी॰ पर कुल 10000 B.V. उत्पादों की खरीद करते/करवाते हैं उनको सुपर स्टार रॉयल क्लब में एक यूनिट मिलेगा, और 10000 B.V के गुणक में जीतना उत्पादों की खरीद करते/करवाते हैं उनको सुपर स्टार रॉयल क्लब में प्रत्येक 10000 B.V के गुणक में यूनिट की संखिया जोड़ा जायेगा, और सुपर स्टार रॉयल क्लब बोनस की गणना कम्पनी के कुल मासिक B.V. का 2% (प्रतिशत) को कुल यूनिट से विभाजित कर डायरेक्ट सेलर्स के यूनिट से गुणा कर बोनस निकाल कर दी जायेगी। सुपर स्टार रॉयल क्लब बोनस उन्हीं डायरेक्ट सेलर्स को दिया जायेगा जो सम्बन्धित माह में स्वयं के आई॰ डी॰ पर भी कम से कम 500 B.V. की उत्पादों की खरीद करेंगे |

    प्रपोजर बोनस :-

  • जो डायरेक्ट सेलर नए व्यक्तियों को अपने समूह में डायरेक्ट सेलर बनने के लिए प्रपोज करता है, उन सभी प्रपोज किये गये डायरेक्ट सेलर के सेल्फ आई॰ डी॰ पर कुल खरीदारी का 8% (प्रतिशत) प्रपोजर बोनस दी जाएगी। बोनस की गणना मासिक आधार पर की जाएगी ।
स्टार्टअप क्लब बोनस

  • किसी डायरेक्ट सेलर द्वारा अपने समूह में प्रत्येक दो नये डायरेक्ट सेलर को प्रपोज करने पर स्टार्टअप क्लब में एक यूनिट दिया जाएगा। डायरेक्ट सेलर एवं उनके द्वारा प्रपोज किये गये दोनों नये सेलर का सेल्फ B.V. 2000 या 2000 से अधिक होना चाहिए। पहले यूनिट का अधिकतम देय राशि रु0 25000/- है तथा अन्य सभी यूनिट का अधिकतम देय राशि रु0 15000/- के गुणक में होगा।
  • स्टार्टअप क्लब बोनस के लिए सभी डायरेक्ट सेलर के मासिक प्रोत्साहन राशि में से 5 प्रतिशत घटाकर मासिक स्टार्टअप क्लब बोनस का राशि निकाला जाएगा। स्टार्टअप क्लब बोनस राशि को अगले माह में सभी स्टार्टअप क्लब यूनिट से डिभाईड कर प्रति यूनिट वैल्यू निकाला जाएगा । जिस डायरेक्ट सेलर का जितना यूनिट होगा उसे यूनिट वैल्यू से गुणा कर उस डायरेक्ट सेलर का स्टार्टअप क्लब बोनस बनाया जाएगा ।
  • स्टार्टअप क्लब बोनस उन्हीं डायरेक्ट सेलर्स को दी जायेगी जो सम्बन्धित माह में स्वयं भी कम से कम 150 B.V. के उत्पादों की खरीद कर लेते हैं ।
रॉयल्टी
  • रॉयल्टी की गणना मासिक आधार पर की जायेगी।
  • रॉयल्टी की गणना कम्पनी के कुल मासिक B.V. का नीचे दिये गये पिन लेवल का बोनस प्रतिशत को कुल यूनिट से विभाजित कर डायरेक्ट सेलर्स के यूनिट से गुणा कर बोनस निकाल कर दी जायेगी।
  • रॉयल्टी बोनस उन्हीं डायरेक्ट सेलर्स को दिया जायेगा जो संबंधित माह में स्वयं भी कम से कम 500 B.V के उत्पादों की खरीद कर लेते हैं।

    पिन लेवल मेन ग्रुप अन्य ग्रुप बोनस वर्तमान माह अन्य ग्रुप बिज़नेस
    STAR 50000 B.V. 50000 B.V. 4% 5,000
    SILVER 2 STAR 2 STAR 2% 10,000
    STAR SILVER 5 STAR 5 STAR 2% 25,000
    GOLD 10 STAR 10 STAR 2% 50,000
    STAR GOLD 25 STAR 25 STAR 2% 1,25,000
    PLATINUM 50 STAR 50 STAR 2% 2,50,000
    STAR PLATINUM 100 STAR 100 STAR 2% 5,00,000


टेक्निकल बोनस
  • टेक्निकल बोनस की गणना मासिक आधार पर की जायेगी।
  • टेक्निकल बोनस की गणना कम्पनी के कुल मासिक B.V. का नीचे दिये गये पिन लेवल का बोनस प्रतिशत को कुल यूनिट से विभाजित कर डायरेक्ट सेलर्स के यूनिट से गुणा कर बोनस निकाल कर दी जायेगी।
  • टेक्निकल बोनस उन्हीं डायरेक्ट सेलर्स को दिया जायेगा जो संबंधित माह में स्वयं भी कम से कम 1000 B.V. के उत्पादों की खरीद कर लेते हैं ।

    पिन लेवल मेन ग्रुप अन्य ग्रुप बोनस वर्तमान माह अन्य ग्रुप बिज़नेस
    PEARL 200 STAR 200 STAR 2% 10,00,000
    STAR PEARL 400 STAR 400 STAR 2% 20,00,000
    EMERALD 800 STAR 800 STAR 2% 40,00,000
    STAR EMERALD 1500 STAR 1500 STAR 2% 75,00,000
    RUBY 2500 STAR 2500 STAR 2% 1,25,00,000
    STAR RUBY 5000 STAR 5000 STAR 2% 2,50,00,000
    SAFFIRE 10000 STAR 10000 STAR 2% 5,00,00,000
    STAR SAFFIRE 15000 STAR 15000 STAR 2% 7,50,00,000
    DIAMOND 25000 STAR 25000 STAR 2% 12,50,00,000
    DIRECTOR CLUB 50000 STAR 50000 STAR 5% ---


अवार्ड बोनस
  • अवार्ड बोनस कंपनी द्वारा रिवॉर्ड और टूर के रूप में दी जाएगी। जिसका विवरण निम्न प्रकार है :-

    पिन लेवल वर्तमान माह अन्य ग्रुप बिज़नेस रिवॉर्ड प्रतिशत / अधिकतम राशि टूर प्रतिशत
    STAR 5,000 0.50%[1500] 0.25%
    SILVER 10,000 0.50%[3000] 0.25%
    STAR SILVER 25,000 0.50%[6000] 0.25%
    GOLD 50,000 0.50%[10,000] 0.25%
    STAR GOLD 1,25,000 0.50%[15,000] 0.25%
    PLATINUM 2,50,000 0.50%[25,000] 0.25%
    STAR PLATINUM 5,00,000 0.50%[50,000] 0.25%
    PEARL 10,00,000 0.50%[1,00,000] 0.25%
    STAR PEARL 20,00,000 0.50%[5,00,000] 0.25%
    EMERALD 40,00,000 0.50%[15,00,000] 0.25%
    STAR EMERALD 75,00,000 0.50%[30,00,000] 0.25%
    RUBY 1,25,00,000 0.50%[1,00,00,000] 0.25%
    STAR RUBY 2,50,00,000 0.50%[5,00,00,000] 0.25%
    SAFFIRE 5,00,00,000 0.50%[25,00,00,000] 0.25%
    STAR SAFFIRE 7,50,00,000 0.50%[50,00,00,000] 0.25%
    DIAMOND 12,50,00,000 0.50%[100,00,00,000] 0.25%