(w.e.f. 1st APR. 2019)
- बिजनस वॉल्यूम (B.V.) :-
हर उत्पाद की वह वैल्यू जिस पर विक्रय प्रोत्साहन राशि की गणना होती है। यह उत्पादों के विक्रय मूल्य के बराबर या विक्रय मूल्य से भिन्न भी हो सकता है। बिजनस वैल्यू में समय-समय पर कम्पनी द्वारा परिवर्तन भी किया जा सकता है । जिसकी सूचना समय-समय पर कम्पनी द्वारा वेबसाइट पर दी जाती है।
- मेन लेग समूह एवं अन्य लेग समूह :-
डायरेक्ट सेलर का जिस लेग (समूह) का बिजनस वॉल्यूम सबसे ज्यादा होता है, उसे मेन लेग (समूह) कहा जाता है। उस लेग (समूह) के अतिरिक्त लेग (समूह) को अन्य लेग (समूह) कहा जाता है। अलग-अलग माह में मेन लेग (समूह) अलग-अलग हो सकती है।
-
विक्रय प्रोत्साहन राशि की डिफरेन्स आधार पर गणना :-
डायरेक्ट सेलर के पूरे समूह की विक्रय प्रोत्साहन राशि में से डाउनलाईन समूह की विक्रय प्रोत्साहन राशि को घटाकर नेट विक्रय प्रोत्साहन राशि निकाली जाती है, इसे डिफरेन्स आधार पर गणना कहते हैं। जिन डायरेक्ट सेलर्स की किसी भी कारणवश विक्रय प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की पात्रता समाप्त हो जाती है, उनकी विक्रय प्रोत्साहन राशि को डिफरेन्स आधार पर गणना करते समय, गणना से पृथक नहीं किया जायेगा ।
-
प्रपोजर :-
जो डायरेक्ट सेलर नए व्यक्तियों को अपने समूह में डायरेक्ट सेलर बनने के लिए प्रपोज करता है उसको प्रपोजर कहा जायेगा । एक डायरेक्ट सेलर अपनी स्वेच्छा से कितने भी लोगों को प्रपोज कर सकता/सकती है।
-
स्पॉन्सर :-
नए आवेदक के सबसे प्रथम अपलाइन को स्पॉन्सर कहा जायेगा ।
एक डायरेक्ट सेलर अपनी स्वेच्छा से कितने भी लोगों को स्पॉन्सर कर सकता/सकती है।